Thursday, May 9, 2013

हर माह 37 अरब वीडियो देखते हैं भारतीय

भारत में इंटरनेट पर वीडियो देखने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। देश में हर महीने औसतन 3.7 अरब वीडियो देख जाते हैं। यह संख्या पिछले दो साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है। दो साल पहले मार्च, 2011 में ऑनलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 319.4 लाख थी, जो इस साल मार्च तक 540.2 लाख हो गई। इस समय भारत में 13 करोड़ 70 लाख लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इसके उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पिछले दो साल में गूगल की ऑनलाइन वीडियो साइट यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 315 लाख उपभोक्ताओं ने वीडियो देखे। फेसबुक पर यह आंकड़ा 186 लाख और याहू की साइट पर 82 लाख रहा। तेजी से बढ़ते ऑनलाइन वीडियो उपभोक्ताओं की संख्या बाजार और मीडिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

No comments: